देश में किसान आंदोलन के कारण, रेलवे को इस वर्ष 36 करोड़ 87 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आंदोलन के कारण पंद्रह रेलवे जोन में एक हजार 879 ट्रेनों के रूकने के कारण नुकसान हुआ है।
इसे भी पढ़ें : WHO ने ओमिक्रॉन का फैलाव रोकने के लिए देशों से तर्कसंगत उपाय करने की अपील की
रेलमंत्री ने यह भी बताया कि 2021 की कार्यक्रम सूची में शामिल मेल और एक्सप्रेस कोविड स्पेशल, हॉलिडे स्पेशल ट्रेन सेवाओं के रूप में चलने वाली सभी रेलगाड़ियों को नियमित संख्या और किराए तथा वर्गीकरण के साथ बहाल कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि किसी विशेष मामले को छोडकर ऐसी रेलगाड़ियों में दूसरी श्रेणी का आरक्षण जारी रहेगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …