नई दिल्ली, 03 फरवरी। रेलवे देशभर में दो हजार रेलवे स्टेशनों पर दुकानें खोलेगा जिसमें बुनियादी जरूरतों की वस्तुएं उपलब्ध होंगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली में कहा कि यात्री इन दुकानों पर साबुन, टूथपेस्ट और तौलिया जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीद सकेंगे। यह दुकानें सप्ताह के सभी दिन चौबीस घंटे खुली रहेंगी।
यात्री सुरक्षा के बारे में रेल मंत्री ने कहा कि अगले तीन वर्ष में सभी मेल और एक्सप्रेस गाडियों में वर्तमान डिब्बों की जगह एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।