रेलवे ने आज से कम किए गए किराये के साथ नई एसी-3 टियर इकॉनोमी क्लास कोच की शुरूआत की है। यह सेवा आज शुरू हुई और पहली बार प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस-02403 के साथ एक कोच लगाया गया।
रेल मंत्रालय ने बताया कि नई एसी-3 टियर इकॉनोमी क्लास में थ्री एसी कोच में 72 बर्थ के बजाय 83 बर्थ होंगे। इस कोच का किराया थ्री एसी कोच के मुकाबले आठ प्रतिशत कम रखा गया है।
रेल मंत्रालय ने बताया कि दो और रेलगाड़ियों- नई दिल्ली-लखनऊ एसी स्पेशल और लखनऊ मेल के साथ भी नया थ्री एसी इकॉनोमी कोच लगाया जाएगा। रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला शुरू में पचास नए इकॉनोमी कोच बनाएगी और रेलवे विभिन्न ज़ोन में मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में यह सेवा प्रदान करने के लिए तैयार है।
नए कोच और शौचालय में विकलांगों के प्रवेश के लिए व्हील चेयर सुविधा भी उपलब्ध है। रेलयात्रा अधिक आरामदायक बनाने के लिए सीटों और बर्थ का मॉड्यूलर डिजाइन बनाया गया है। इससे कोच का वज़न कम होगा और रख-रखाव भी बेहतर होगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …