बिलासपुर, 17 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रेलवे ने देश की सबसे लंबी ट्रेन दौड़ाई। इस ट्रेन का नाम दिया गया था “सुपर वासुकी”।
स्वतंत्रता दिवस के पर 295 वैगनों के साथ छह इंजन वाली मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के कोरबा से रवाना की गई। साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस मालगाड़ी में 27 हजार टन कोयला लोड था।
रेलवे की योजना के अनुसार मालगाड़ी को कोरबा से नागपूर तक का सफर तय करना था, लेकिन इसे राजनांदगांव तक ही ले जाया गया। मालगाड़ी ने राजनांदगांव तक 267 किलोमीटर की दूरी 11.20 घण्टे में तय की। राजनांदगांव से संयुक्त मालगाड़ियों को अलग कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
रेलवे ने बताया कि अब तक की सबसे लंबी और सबसे अधिक मालवाहन करने वाली मालगाड़ी है। इसके पहले रेलवे में शेषनाग नाम से लंबी मालगाड़ी को कोरबा से चलाया था।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …