रायपुर, 29 दिसम्बर। शनिवार देर रात रायपुर स्थित हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट (Hindustan Coils Limited plant) में 2 ऑपरेटर क्रेन में दब गए। इस दौरान गर्म लावा से झुलसकर दोनों की जान चली गई। मामला सिलतरा चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में एक मजदूर बिहार का है, जिसका नाम सोनू राय (30) है। वह क्रेन ऑपरेटर था। वहीं दूसरे का नाम जितेंद्र श्रीवास (32) है, जो बिलासपुर का रहने वाला था। यह भी क्रेन ऑपरेटिंग का काम करता था। दोनों युवक किराए का मकान लेकर रहते थे। नाइट ड्यूटी में थे।

सिलतरा पुलिस चौकी के अनुसार रात 12 से 12.30 बजे के आस-पास ये घटना हुई। प्लांट में हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर टीम पहुंची। राहत बचाव कार्य शुरू किया। हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड कंपनी लोहे की प्लेट, एंगल और ब्लेड बनाने का काम करती है।

पुलिस ने बताया कि क्रेन में गर्म लोहे के लावे को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा था। ट्रांसफर का काम चल ही रहा था, तभी क्रेन टूट कर जमीन पर गिर गई। दोनों क्रेन ऑपरेटर गर्म लावे की चपेट में आ गए।
साभार : दैनिक भास्कर

 

  • Website Designing