जयपुर, 30 जनवरी। राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास जमवारामगढ से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां रविवार को तारपीन तेल की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक बच्चों की उम्र 2 से 5 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक है कि आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है और सिर्फ लोगों की चीख-पुकार सुनी जा रही है।
आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुखद घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे हुई। जमवारामगढ़ तहसील के धुलारावजी ग्राम में यह घटना हुई है।
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र : एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, डिप्टी एसपी (जामवारामगढ़) शिव कुमार भारद्वाज के अनुसार, मृतकों की पहचान रमेश (25), गरिमा (3), अंकुश (5) और दिव्या (2) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि आग की चपेट में आए तीन अन्य पीड़ितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने कहा कि मृतक पीड़ित एक परिवार के सदस्य थे।
इस हादसे में जिया और पार्वती नाम की बुरी तरह से झुलस गई है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन हादसे में 4 लोगों की दुखद मौत हो गई है।
भारद्वाज के मुताबिक, तारपीन के तेल को छोटे पैकेट में पैक करने के लिए एक छोटे से घर का इस्तेमाल किया जाता था। जयपुर के जिला कलेक्टर राजन विशाल ने कहा कि प्रशासन का ध्यान फिलहाल घायलों के इलाज पर है।
हादसे में शिकार हुए मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें : गांधी जी की हत्या के विचारक संसद में बैठे हैं, भाजपा और आरएसएस ने बना रखी है ट्रोल आर्मी : गहलोत
स्थानीय निवासी और जमवारामगढ़ के नेता महेंद्र पाल मीणा ने कहा कि घटना सुबह की है जब बच्चे इमारत के अंदर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पीड़ितों को कुछ मुआवजा दिया जाएगा।
दमकल विभाग और नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया और जलने से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच, जयपुर (ग्रामीण) पुलिस ने कहा कि यह देखने की कोशिश की जा रही है कि केमिकल यूनिट कौन चलाता था और उसके पास आवश्यक अनुमति थी या नहीं।
Rajasthan | Three children and a man died after a fire broke out at a Turpentine oil factory in Jamwa Ramgarh, Jaipur. The fire was brought under control: CO Shiv Kumar pic.twitter.com/NEfnCgHFzM
— ANI (@ANI) January 30, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …