राजस्थान में भरतपुर के बंशी पहाड़पुर में लाल पत्थर के खनन के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिल गई है। यह अनुमति राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण की ओर से दी गई है।
अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार कुल 41 खनन पट्टाधारियों में से 12 जल्द ही खनन कार्य आरंभ कर सकेंगे। शेष पट्टाधारियों को अगले महीने अनुमति मिल जाने की संभावना है। भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से यहां खनन के लिए 41 प्लॉटों की ई-नीलामी की गई थी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश भर में बंशी पहाड़पुर के गुलाबी और लाल पत्थरों की बढ़ती मांग को देखते हुए यहां हो रहे अवैध खनन को रोकने और वैध खनन की अनुमति के लिए सभी संभावित प्रयास करने के निर्देश दिए थे। खनन कार्य शुरू हो जाने से क्षेत्र के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिल सकेगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …