मुंबई, 11 जून। पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को राज्यसभा चुनाव के परिणाम को चमत्कार बताया। उन्होंने कहा कि चमत्कार इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे। दरअसल, महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुए और चुनाव परिणाम भी सामने आ चुके हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि चमत्कार इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे…जिससे सारा फर्क पड़ा। लेकिन इससे सरकार (महा विकास अघाड़ी) की स्थिरता प्रभावित नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर मुझे आश्चर्य नहीं हुआ। कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी को कोटा के अनुसार वोट मिला है, सिवाय (एनसीपी के) प्रफुल पटेल को जिन्हें अतिरिक्त वोट मिला है। वह वोट एमवीए से नहीं है, यह दूसरी तरफ से आया है।
महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों में से भाजपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के खाते-खाते में एक-एक सीट आई है। निर्वाचन आयोग की ओर से विजयी घोषित उम्मीदवारों में भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्य के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और धनंजय महादिक, शिवसेना के संजय राउत, एनसीपी प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव रिजल्ट : कर्नाटक की 4 सीटों में भाजपा को 3 और कांग्रेस के खाते में आई एक सीट
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को पहली वरीयता के सबसे ज्यादा 33 वोट मिले हैं, लेकिन राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया पेचीदा है। दूसरी वरीयता के वोट के आधार पर भाजपा उम्मीदवार को बढ़त मिल गई। हमारा एक वोट अमान्य भी घोषित किया गया।
Mumbai | The miracle happened because BJP's Devendra Fadnavis managed to get the Independents on their side…which made all the difference. But this will not affect the stability of govt (Maha Vikas Aghadi): NCP chief Sharad Pawar on BJP winning 3/6 seats for RS polls pic.twitter.com/mWVHA1LFtl
— ANI (@ANI) June 11, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …