शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। इसी महीने 7 अगस्त को उन्होंने अपनी महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘अकासा एयर’ की लॉन्चिंग की थी। हालांकि उस मौके पर भी उनकी तबियत खराब थी। अकासा एयरलाइन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है। भारतीय एविएशन इंडस्ट्री की हालत जब खराब है, राकेश झुनझुनवाला इस एयरलाइंस बुलंदियों पर ले जाना चाहते थे, लेकिन वे इसे बुलंदियों पर जाता नहीं देख पाए। फिलहाल अपने पीछे उन्होंने करीब 46100 करोड़ की संपत्ति छोड़ी है।
एयरलाइन बिजनेस में बड़ा निवेश
अकासा एयरलाइन में राकेश झुनझुनवाला ने 35 मिलियन डॉलर यानी करीब 278 करोड़ रुपए का निवेश किया है। उनकी इस एयरलाइन में करीब 46 हिस्सेदारी हिस्सेदारी है। एयरलाइन के बिजनेस के बारे उन्होंने तब काम शुरू किया, जब कोविड के चलते एविएशन सेक्टर की हाल बहुत खराब थी, लेकन एक्सपर्ट उनके इस दांव को बेहद समझदारी भरा मानते हैं।
5 हजार से की थी शुरुआत
सिडनहैम कॉलेज में पढ़ाई करते हुए झुनझुनवाला ने साल 1985 में शेयर बाजार में अपना पहला दांव लगाया था। इसके बाद शेयर बाजार की समझ बढ़ाने के लिए इन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई की। 5 हजार रुपये से अपने सफर की शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला को शुरुआती दिनों में खूब नुकसान उठाना पड़ा था। राकेश झुनझुनवाला को जो पहली जीत मिली वो मिली थी टाटा टी से, इसमें पैसा लगाने के बाद उसकी वैल्यू तीन गुना बढ़ गई थी। असल में साल 1986 में झुनझुनवाला ने टाटा टी के 5,000 शेयर ख़रीदे थे उन्होंने ये शेयर 43 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से इन्हें खरीदा था और तीन महीनों में ही एक शेयर की कीमत बढ़कर 143 रुपए हो गई . 1986 में उन्होंने इस शेयर से 5 लाख रुपये का मुनाफा कमाया था।
46 हजार करोड़ की छोड़ गए संपत्ति
राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे बड़ा बिजनेस छोड़ गए हैं। फोर्ब्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति आज 14 अगस्त, 2022 तक 5.8 अरब डॉलर (580 करोड़ डॉलर) यानी 46100 करोड़ रुपये है। इसमें शेयर बाजार में निवेश और रिटर्न का बड़ा योगदान है। ट्रेंडलाइन के मुताबिक अभी उनके पोर्टफोलियो में 32 शेयर शामिल हैं, जिनकी कुल वैल्यू 31,904.8 करोड़ के करीब है। उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटा आर्यमान झुनझुनवाला, बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …