सिद्धू के घर पहुंचे विधायक

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  और कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तनावपूर्ण संबंधों का संकेत देते हुए एक बयान में कैप्टन ने मंगलवार को कहा कि वह सिद्धू से तब तक नहीं मिलेंगे, जब तक कि वह अपने और उनके मीडिया सलाहकार के खिलाफ किए गए “अपमानजनक” ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगते।

कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट किया, “कैप्टन अमरिंदर से मिलने के लिए समय मांगने वाली खबरें पूरी तरह झूठी हैं। कोई समय नहीं मांगा गया है। रुख में कोई बदलाव नहीं… मुख्यमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से तब तक नहीं मिलेंगे जब तक कि वह उनके खिलाफ व्यक्तिगत रूप से किए गए अपमानजनक सोशल मीडिया हमलों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते।”

ये बयान सिद्धू द्वारा जालंधर और अमृतसर की अपनी यात्रा के कुछ घंटों बाद आया है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रों के कई विधायकों से भी संपर्क किया। नवनियुक्त राज्य इकाई के प्रमुख ने अपने गढ़ अमृतसर में रोड शो किया था। हालांकि कुछ विधायक उनके साथ थे, लेकिन क्षेत्र के कुछ वरिष्ठ नेता, जिन्हें कैप्टन अमरिंदर का करीबी माना जाता था, वे इसमें नहीं थे।

सिद्धू के घर पहुंचे 62 विधायक

बुधवार सुबह ही ANI न्यूज एजेंसी ने सिद्धू के ऑफिस के हवाले से बताया कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के अमृतसर स्थित आवास पर करीब 62 विधायक पहुंचे हैं। सिद्धू ने नाश्ते पर इन विधायकों को अपने घर बुलाया था।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा, “सिद्धू को (CM से) माफी क्यों मांगनी चाहिए? ये कोई सार्वजनिक मुद्दा नहीं है। सीएम ने कई मुद्दों का समाधान नहीं किया है। ऐसे में उन्हें जनता से माफी भी मांगनी चाहिए।”

दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह का सिद्धू को अमृतसर पूर्व विधायक से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर प्रमोट होने पर बधाई देना अभी बाकी है। उनके मीडिया सलाहकार और विधायकों के बयान से पता चलता है कि पंजाब कांग्रेस में संकट अभी खत्म नहीं हुआ बल्कि और बढ़ता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing