भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 30 हजार तीन सौ सात करोड़ रुपये का अधिशेष केंद्र सरकार को देने की मंजूरी दे दी है।
मुम्बई में आज रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की 596वीं बैठक में केंद्रीय बोर्ड ने रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट और खातों को मंजूरी दे दी। बैठक की अध्यक्षता गवर्नर शक्ति कांत दास ने की।
बैठक में वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों, घरेलू और वैश्विक चुनौतियों के अलावा भू राजनैतिक स्थितियों पर चर्चा के साथ-साथ आकस्मिक चुनौतियों का प्रतिरोधक स्तर साढ़े पांच प्रतिशत बनाये रखने का निर्णय लिया गया।
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के अलावा केंद्रीय बोर्ड के अन्य निदेशक के साथ-साथ आर्थिक मामलों और वित्तीय सेवाओं के सचिव भी बैठक में मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …