नई दिल्ली, 22 जुलाई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि विकसित और उभरती हुई अर्थव्‍यवस्‍थाओं में भारतीय रूपये की स्थिति मजबूत बनी हुई है।

उन्‍होंने कहा कि हमारी अर्थव्‍यवस्‍था का आधार मजबूत और लचीला है। मुंबई में बैंक ऑफ बड़ौदा के वार्षिक सम्मेलन में श्री दास ने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है।

चालू खाता घाटा मामूली स्‍तर पर है और महंगाई दर स्थिर हो रही है। वित्तीय क्षेत्र अच्छी तरह से पूंजीकृत और मजबूत है। गर्वनर ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात में विदेशी ऋण घट रहा है जबकि विदेशी मुद्रा भंडार पर्याप्त मात्रा में है।

श्री दास ने कहा कि विदेशी मुद्रा की पर्याप्‍त तरलता सुनिश्चित करने के लिए रिजर्व बैंक भारतीय बाजार में अमरीकी डॉलर की आपूर्ति कर रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing