मुंबई, 08 जून। भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई प्रणाली से जोड़ने को अनुमति देने का प्रस्ताव किया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि ये सुविधा पहले रूपे क्रेडिट कार्ड के लिए शुरू की जाएगी, लेकिन इससे पहले, मौजूदा प्रणाली में आवश्यक सुधार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : RBI ने फिर बढ़ाई रेपो दर : हर तरह का कर्ज होगा महंगा, ईएमआई बढ़ेगी
रिजर्व बैंक ने बताया कि 26 करोड़ प्रयोक्ताओं और पांच करोड़ से अधिक कारोबारियों के साथ यूपीआई भारत में भुगतान का सर्वाधिक समावेशी माध्यम है। 2022 के मई माह में ही यूपीआई के माध्यम से लगभग साढ़े 10 लाख करोड़ रुपये के 594 करोड़ 43 लाख सौदे हुए।
रिजर्व बैंक ने उम्मीद जताई है कि क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने से ग्राहकों को भुगतान करने में न सिर्फ आसानी होगी बल्कि नए विकल्प भी मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें : केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने 10 इन-ऑर्बिट संचार उपग्रहों को हस्तांतरित किए जाने को मंजूरी दी
इस बारे में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम-एनपीसीआई की ओर से आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एनपीसीआई ने ही यूपीआई प्रणाली विकसित की थी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …