Realme ने भारत में अपनी Narzo सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G अफोर्डेबल फोन हैं जो अपनी प्राइस रेंज में अच्छे स्पेसिफिकेशंस देते हैं। Narzo 30 के 4GB/64GB मॉडल की कीमत 12,499 रुपये और 6GB/128GB मॉडल की 14,499 रुपये है। Narzo 30 5G का एक ही वेरिएंट 6GB/128GB है जिसकी कीमत 15,499 रुपये होगी।

ये दोनों फोन रेसिंग सिल्वर और रेसिंग ब्लू कलर में मिलेंगे। Narzo 30 की बिक्री 29 जून से और Narzo 30 5G की 30 जून से शुरू होगी। इन्हें Realme.com और फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा।

Realme Narzo 30 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5G SoC को 6GB के RAM और 128GB की स्टोरेज के साथ दिया गया है। स्टोरेज को MicroSD के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें वर्चुअल RAM के तौर पर भी 2GB स्टोरेज का इस्तेमाल होता है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी है। इसमें 6.5 इंच FHD+ IPS LCD पैनल है।

इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप बैक में और 16 MP सेल्फी कैमरा फ्रंट में दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है।

इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और NFC शामिल हैं।

Relame Narzo 30 में मीडियाटेक G95 SoC को 6GB के RAM और 128GB की स्टोरेज के साथ दिया गया है। इसका डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर, चार्जिंग स्पीड और बैटरी Narzo 30 5G के समान हैं।

Narzo 30 4G का कैमरा मॉड्यूल अलग है। हालांकि, कैमरा स्पेसिफिकेशंस 5G के समान हैं। इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस भी 5G फोन के जैसे हैं।

  • Website Designing