कश्मीर घाटी में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों का आगमन हुआ है। श्रीनगर हवाई अड्डे पर यात्रियों की आवाजाही के पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं। यह हवाई अड्डा 7 हजार की अपनी क्षमता से अधिक यात्रियों को संचालन कर रहा है। श्रीनगर हवाई अड्डे पर कल 58 उड़ानों से नौ हजार आठ सौ 23 यात्रियों का आवागमन हुआ।
पिछले कुछ दिनों में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक सड़क और वायु मार्ग से श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और अन्य पर्यटक स्थलों पर सभी होटल, गेस्ट हाऊस और हाऊस बोट पूरी बुक हो चुके हैं।
मार्च में ड़ेढ लाख से ज्यादा पर्यटक श्रीनगर पहुंचे। देश भर से जम्मू जाने वाली रेलगाडि़यों की सीटें बुक हो चुकी हैं। नवरात्रों मे रिकॉर्ड संख्या में तीर्थ यात्री माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
मुख्य सचिव अरूण कुमार मेहता ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र तेजी पर है और सरकार को आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी की उम्मीद है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …