जेबीसीसीआई और बोनस के लिए द्विपक्षीय बैठक बुलाए जाने की मांग उठाई गई है। इसको लेकर भारतीय मजदूर संघ के कोल प्रभारी एवं जेबीसीसीआई मेम्बर के. लक्ष्मा रेड्डी ने सीआईएल चेयरमैन को पत्र भेजा है।
सोमवार, 13 सितंबर को भेजे गए इस पत्र में लक्ष्मा रेड्डी ने कहा है कि 17 जुलाई को आयोजित हुई जेबीसीसीआई की पहली बैठक में यह तय हुआ था कि सितबंर के पहले सप्ताह में दूसरी मीटिंग बुलाई जाएगी। यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- 11 को लेकर सौंपे गए चार्टर ऑफ डिमांड पर अभी चर्चा शुरू नहीं हो सकी है। श्री रेड्डी ने सीआईएल चेयरमैन से अगले सप्ताह जेबीसीसीआई की बैठक बुलाए जाने आग्रह किया है।
बीएमएस नेता ने कहा है कि दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहर के पूर्व बोनस का वितरण हो जाना चाहिए। ताकि कोयला कामगार उत्साह के साथ त्योहार मना सकें। श्री रेड्डी ने एक अक्टूबर को बोनस पर चर्चा करने द्विपक्षीय बैठक बुलाए जाने की मांग सीआईएल चेयरमैन के समक्ष रखी है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …