Redmi ने अपने नए स्मार्ट टीवी Smart TV X 2020 को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ पेश हुआ है। यूजर को इसमें OTT प्लेटफॉर्म पर मूवी देखने, वीडियो देखने के साथ-साथ बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा। यह स्मार्ट टीवी सीरीज दो स्क्रीन साइज- 55 इंच और 65 इंच में आता है।
इसे भी पढ़ें : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अगले वित्त वर्ष में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की कर रही तैयारी
चीनी कंपनी ने पिछले साल अपने स्मार्ट टीवी के नए लाइन-अप को Redmi X Series के नाम से इंट्रोड्यूस किया था। यह सीरीज चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com और TMall पर बेस्ट सेलिंग स्मार्ट टीवी सीरीज में से एक रही है।
Redmi Smart TV X 2020 में कंपनी ने ऑल मेट फुल स्क्रीन दिया है, जिसमें फुल ऐरे बैकलाइट पैनल का कॉम्बिनेशन मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी सीरीज में 4K रेजूलशन की स्क्रीन मिलेगी। साथ ही, कंपनी ने इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। इस सीरीज के इन दोनों स्मार्ट टीवी में MEMC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। यही नहीं, पिक्चर क्वालिटी को इंप्रूव करने के लिए इसमें 10-बिट कलर डेप्थ मिलता है और यह 93 प्रतिशत P3 कलर गेमट दिया गया है। Redmi का यह लेटेस्ट स्मार्ट टीवी FreeSync और डॉल्वी विजन को सपोर्ट करता है।
स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्ट टीवी के हार्डवेयर फीचर की बात करें तो Redmi TV में MediaTek MTK 9650 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस प्रोसेसर को Xiaomi Mi TV Master Edition में इस्तेमाल किया है। यह प्रोसेसर क्वाड कोर A73 1.5GHz CPU और Mali G-52 2EE MC1 GPU को सपोर्ट करता है। इसमें 3GB RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। Redmi Smart TV X 2022 में AI कम्प्यूटिंग पावर, AI-PQ, AI-AQ इंटेलिजेंट ऑडियो और पिक्चर एडजस्टमेंट फीचर मिलता है।
इसे भी पढ़ें : Rs 1 में 1 km चलेगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं
कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी में 4 स्पीकर, दो एयर डक्ट दिए हैं। इसके दो स्पीकर 12.5W साउंड आउटपुट पावर के हैं। इसमें दो HDMI 2.0 (eARC), एक HDMI 2.1 (4K120Hz) पोर्ट, एक AV पोर्ट, एक ATV पोर्ट, दो USB पोर्ट मिलते हैं। इस स्मार्ट टीवी के शुरुआती 55 इंच वाले मॉडल की कीमत RMB 2,999 (लगभग 35,136 रुपये) है। वहीं, 65 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत RMB 3,499 (लगभग 40,985 रुपये) है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …