रिलायंस अपना सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next गणेश चतुर्थी के दिन 10 सितंबर को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को Google और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) यानी Jio ने मिलकर बनाया है। इस स्मार्टफोन में Google और Jio के सभी एप्लीकेशन खुलेंगे और काम करेंगे।
रिलायंस के AGM को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा की। यह फोन कटिंग एज टेक्नोलॉजी और एंड्रॉयड OS के ऑप्टीमाइड्ज वर्जन से लैस है। कहा जा रहा है कि यह भारत ही नहीं, दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।
I am pleased to announce that Google and Jio teams have jointly developed a truly breakthrough smartphone – JIOPHONE NEXT. It is a fully featured smartphone supporting the entire suite of applications from both Google and Jio: Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani pic.twitter.com/NCGneeoGtU
— ANI (@ANI) June 24, 2021