देश भर में प्रमुख खुदरा बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में प्रतिलीटर पांच से बीस रुपए तक की कमी आई है। सरकार ने कहा है कि एक सौ 67 केन्द्रों से मिले रूझानों से ऐसा स्पष्ट हुआ है।
उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि देश की प्रमुख खाद्य तेल कम्पनियों ने कीमतों में प्रतिलीटर 15 से 20 रुपए तक की कटौती की है।
मंत्रालय ने कहा है कि सरकार के विभिन्न उपायों के बाद कच्चे पाम तेल पर शुल्क साढे सात प्रतिशत हो गया है। कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर भी शुल्क पांच प्रतिशत रह गया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …