बिलासपुर, 26 जनवरी। एसईसीएल के वसंत विहार विहार ग्राउंड में आज 75वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली गई।
इस अवसर पर निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना परियोजना) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, एसईसीएल संचालन समिति से नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), कंपनी सुरक्षा समिति से संजय सिंह (बीएमएस), श्रद्धा महिला मण्डल से श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्ष पूनम मिश्रा, उपाध्यक्षा राजी श्रीनिवासन, संगीता कापरी, सुजाता खमारी, विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमसंध प्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों द्वारा आकर्षक झांकियों को प्रस्तुत किया गया। समारोह में डीएव्ही पब्लिक स्कूल, ड्रीमलैंड, केपीएस एवं होली नर्सरी स्कूल के बच्चों द्वारा विविध देशभक्ति गीत-नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इसके साथ ही सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के करकमलों परेड, ड्यूटी के दौरान वीरता-शौर्य प्रदर्शन, श्रेष्ठ मातृत्व, इनोवेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत किया गया। झांकियों में जमुना कोतमा क्षेत्र – प्रथम पुरस्कार, हसदेव क्षेत्र – द्वितीय पुरस्कार, भटगांव क्षेत्र – तृतीय पुरस्कार, बैकुंठपुर क्षेत्र – सांत्वना पुरस्कार, कोरबा क्षेत्र – सांत्वना पुरस्कार से नवाज़े गए।
इसके पूर्व एसईसीएल प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल निदेशक मण्डल, एसईसीएल संचालन समिति से नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने मुख्यालय प्रशासनिक भवन स्थित शहीद स्मारक व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा व खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किए उपरांत ध्वजारोहण किए एवं सुरक्षा प्रहरियों की टुकड़ी द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली।