DSPM में ‘गणतंत्र दिवस’, कार्यपालक निदेशक बंजारा ने गिनाई उपलब्धियां

श्री बंजारा ने संयंत्र की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि विŸाय वर्ष 2021-22 के दिसंबर से आज तक सतत् विद्युत उत्पादन करते हुये 3162.642 मि.यू. विद्युत उत्पादन 87.56 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित किया है।

कोरबा, 27 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये ‘गणतंत्र दिवस’ मनाया गया।

यह कार्यक्रम एसके बंजारा, कार्यपालक निदेशक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। शैलेन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त अभियंता द्वय चंचल पैकरा, रजनीश जैन, श्रीमती अंजना कुजुर, श्रीमती राजेश्वरी रावत उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री बंजारा ने ध्वजारोहण किया।

राष्ट्रीय गान के पश्चात् राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा सैनिकों की परेड का निरीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि श्री बंजारा तथा समस्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता बंजारा, उपध्यक्षा श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती नमिता पैकरा, सचिव, श्रीमती अनु सरना ने मिलकर शांति के प्रतीक गुब्बारे छोडे़। इस अवसर पर सभी अधिकार, कर्मचारी, समस्त श्रमिक संगठन के नेता एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।

विद्युत कंपनी के अध्यक्ष के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि श्री बंजारा द्वारा किया गया। इसमें बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में मिनीमाता बांगो जल विद्युत गृह माचाडोली में 419.18 मिलियन यूनिट उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित करने पर अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी गई। कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत् प्रदेश में पांच लाख इक्यासी हजार कृषि पम्पों को निःशुल्क बिजली दी जा रही है। जिसके लिए राज्य शासन ने बजट से 25 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

श्री बंजारा ने संयंत्र की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि विŸाय वर्ष 2021-22 के दिसंबर से आज तक सतत् विद्युत उत्पादन करते हुये 3162.642 मि.यू. विद्युत उत्पादन 87.56 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित किया है। विŸाय वर्ष 2020-21 में ऊर्जा उत्पादन में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व 250 मेवा से 500 मेवा श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर एक्स्ी में 2021 में रनर अप घोषित किया गया है।

इस उपलब्धि के लिए कर्मियों को श्रेय देते हुये उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा यह कर्मचारियों/अधिकारियों की दक्षता को परिलक्षित करता है। आने वाले समय की चुनौतियों का भी हम सभी को डट कर सामना करना है। इसके साथ ही संयंत्र की इकाई क्र. 02 जो 504 दिन से लोड पर थी और वह भी बिना बॉयलर ट्यूब लिकेज सतत् संचालन पर है। संयंत्र का डीएसएम ने अब तक का रू. 19.97 करोड़ अर्जित किया है। हमारे संयंत्र का न्यूनतम तेल खपत अब तक 0.096 एमएल/केडब्ल्यूएच रहा है। जो कि अब तक का सबसे न्यूनतम तेल खपत है।

कार्यक्रम का संचालन एचपी शर्मा, अधीक्षण अभियंता ने किया तथा सत्येन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियंता ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन अधीक्षण अभियंता पीके जोशी, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी प्रभार अजीत तिर्की, एसक. डेविड, अंजली कुर्रे तथा राजकुमार केंवट का योगदान रहा।

इनका किया गया सम्मान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यालय की अनुशंसा पर संजीव कंसल अधीक्षण अभियंता, गोवर्धन सिदार, मुख्य रसायनज्ञ, एवं अजय जोशी, कार्यपालन अभियंता को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह् से सम्मानित किया गया। स्थानीय स्तर पर 44 अधिकारियों/कर्मचारियों प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह् दिया गया। साथ ही 40 ठेका कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह् के साथ समृद्धि प्रोत्साहन से भी सम्मानित किया गया। विभागीय तौर पर संयंत्र के 07 समुहों को गु्रप अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing