नई दिल्ली, 12 अगस्त। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। संगठन ने गुरुवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

बताया गया है कि श्री सिन्हा ने स्वास्थ्यगत कारणों से अपना पद छोड़ा है। जून में ही उन्होंने पद छोड़ने को लेकर लिखित तौर पर संगठन से आग्रह किया था।

महामंत्री का प्रभार अभी किसी को नहीं दिया गया है। कहा जा रहा है कि 26 से 28 अगस्त तक भुवनेश्वर में बीएमएस की कार्यसमिति की बैठक होगी। संभवतः इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री की जवाबदारी किसी अन्य पदाधिकारी को सौंपी जा सकती है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing