वैश्विक स्तर पर सोने- चांदी की कीमतों में तेजी आने के बाद 29 सितंबर को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 460 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 49,960 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 49,500 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
चांदी के भाव में भी तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ- साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 1,035 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 56,230 रुपये पर पहुंच गए.
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …