बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को काफी समय से भारतीय सड़कों पर टेस्ट कर रही है। इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसकी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी है।
लेकिन अब इस बाइक को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। गाड़ीवाड़ी की एक रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड अपनी इस नई बाइक को सितंबर 2020 में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को जून/जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाना था।
लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बाइक की लॉन्च को टाल दिया गया था। लेकिन अब माना जा रहा है कि इस बाइक को आने वाले कुछ हफ्तों में ही बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी इस बाइक को रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश कर रही है।
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को कंपनी 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर भारतीय बाजार में उतार सकती है। यह मौजूदा रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड से करीब 12,000 रुपये ज्यादा महंगी हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड मिटिओर में गोलाकार हेडलैंप लगाया गया है, जिसके चारों ओर क्रोम दिया गया है। इसके टर्न इंडिकेटर को भी गोलाकार रखा गया है तथा इसमें ट्विन पोड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इसमें एलईडी डीआरएल दिया गया है।
इस बाइक में ब्लैक मैट फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं, व्हील के चारों ओर यलो इंसर्ट दिया गया है। इसके इंजन व एग्जॉस्ट को ब्लैक रंग में रखा गया है। इस बाइक को दो कलर यलो व रेड में पेश किया जा सकता है। इस बाइक में जे1डी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया नया 350 सीसी इंजन लगाया गया है।
इसके इंजन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने नई मिटिओर 350 में 350 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है। इस इंजन में कंपनी ने पुश रॉड सेटअप की जगह पर ओवरहेड कैम का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 19 बीएचपी की पॉवर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।