Nupur Sharma & Naveen Jindal
Nupur Sharma & Naveen Jindal

पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेताओं के विवादास्पद बयानों पर राजनयिक विवाद जारी हैं। सऊदी अरब और बहरीन की सरकारों ने सभी इस्लामी प्रतीकों के खिलाफ ‘पूर्वाग्रह की अस्वीकृति’ का आह्वान किया और पैगंबर मोहम्मद का ‘अपमान’ करने वाले दो भाजपा नेताओं के विवादित बयानों की निंदा की। इसके अलावा सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अन्य अरब देशों ने अपने सुपर स्टोर्स में इंडियन प्रोडक्ट्स को बैन कर दिया है।

इस बीच अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने कहा कि भारत सरकार को ‘कट्टरपंथियों’ को इस्लामी धर्म का अपमान करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। मक्का की भव्य मस्जिद के इमाम शेख अब्दुर रहमान अल सुदैस ने भी टिप्पणियों की निंदा की है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इस्लामाबाद में इंडियन चार्ज डी अफेयर्स को भी तलब किया। जबकि गल्फ कॉपरेशन काउंसिल (जीसीसी)- बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के छह खाड़ी देशों का एक प्रमुख समूह- ने एक बयान जारी कर टिप्पणी के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया।

57 मुस्लिम देशों के इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने भी इसकी निंदा की है। संगठन ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा- भारत में बीते दिनों में मुस्लमानों के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़े हैं। कई राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब में बैन के साथ मुस्लिमों पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।

इस्लामी देश मालदीव की संसद में भी इस मामले पर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। विपक्ष का कहना है कि मामले में सरकार का चुप रहना निराशाजनक है।

इधर, भारत ने इस्‍लामिक सहयोग संगठन की टिप्‍पणी को अवांछनीय और संकीर्णतापूर्ण बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत सरकार सभी धर्मों का समान रूप से सम्‍मान करती है। श्री बागची ने कहा कि किसी भी व्‍यक्ति द्वारा एक धार्मिक व्‍यक्तित्‍व के खिलाफ किये गये अपमान और आपत्तिजनक ट्वीट तथा टिप्‍पणी को किसी भी रूप में सरकार का विचार नहीं माना जा सकता। प्रवक्‍ता ने कहा कि टिप्‍पणी करने वाले व्‍यक्तियों के खिलाफ उचित और कडी कार्रवाई की जा चुकी है। उन्‍होंने संगठन के सचिवालय द्वारा जारी बयान को पूर्वाग्रह से ग्रस्‍त और भ्रामक बताया है। भारत ने संगठन सचिवालय से साम्‍प्रदायिक दृष्टिकोण अपनाने से बचने और सभी धर्मों और सम्‍प्रदायों का सम्‍मान करने को कहा है।

भाजपा ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद भारत ने बयान जारी कर कहा कि जो भी गलतबयानी की गई, वो भारत सरकार का ऑफिशियल स्टैंड नहीं है। इसके साथ सरकार ने विवादित बयान देने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर करने की बात पर भी फोकस किया। सऊदी अरब और बहरीन ने इस फैसले का स्वागत किया है।

भाजपा ने भी बयान जारी कर कहा कि हम सभी धर्मों और उनके पूज्यों का सम्मान करते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक लेटर जारी कर कहा- भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing