नई दिल्ली, 19 जुलाई। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 80 पर पहुंचा। इसके पहले कल 18 जुलाई को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.97 पर बंद हुआ था।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे की गिरावट के साथ अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर 80.05 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 117.3 अंक गिरकर 54,403.85 अंक पर पहुंचा, निफ्टी भी 28.80 अंक की कमजोरी के साथ 16,249.70 अंक पर मौजूद।
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती को देखते हुए रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.05 पर आ गया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80 पर खुला, फिर 80.05 पर बोली लगाने के लिए नीचे आ गया।
Rupee hits all-time low of 80 against US dollar, subdues Indian stock indices
Read @ANI Story | https://t.co/fnYZEjGKkw#RupeeDepreciation #RupeeAt80 #Sensex #Nifty #StockIndices pic.twitter.com/Aeej7KYcN3
— ANI Digital (@ani_digital) July 19, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …