SAFF Championship : फुटबॉल के साउथ एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट साउथ एशिया फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप खेली जा रही है। इसमें पहला ही मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ। बेंगलुरु में हुए मैच में भारत ने पाक्सितान को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया। भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने हैट्रिक लगाई।
पहले हाफ में आए दो गोल
मैच के पहले हाफ में दो गोल आए। दोनों गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किए। छेत्री ने 10वें मिनट में पेनल्टी बॉक्स के बाहर से शॉट मारा, जो कि सीधे गोल के बीच में गया। इसे पाकिस्तान के गोलकीपर नहीं रोक सके और गोल हो गया।
दूसरा गोल 17वें मिनट में पेनल्टी के जरिए आया। पेनल्टी बॉक्स में पाकिस्तान के खिलाड़ी का हैंडबॉल हो गया था। इस पर भारत को पेनल्टी मिली। कप्तान छेत्री ने बिना गलती करते हुए बाएं ओर शॉट मार कर गोल कर दिया ।
दूसरे हाफ में छेत्री और उदांता ने गोल किए
मैच के दूसरे हाफ में सुनील छेत्री ने फिर गोल किया। 73वें मिनट में पाकिस्तान के खिलाड़ी ने फाउल किया। रेफरी ने भारत को पेनल्टी दी। कप्तान छेत्री ने इस मौके का फायदा उठाते हुए 75 वें मिनट में पेनल्टी से गोल किया और भारत का स्कोर 3-0 हो गया ।
76वें मिनट में उदांता सिंह केरला के आशिके कुरियन की जगह सब्स्टीट्यूट हो कर आए। आते ही 81 वें मिनट में उदांता सिंह ने अनवर अली के पास पर पेनल्टी बॉक्स के बीच से लेफ्ट साइड गोल दाग दिया और भारत ने 4-0 से बढ़त बना ली।
मैच में पूरी तरह हावी रहा भारत
भारत पूरे मैच में पाकिस्तान पर हावी रहा। पाकिस्तान ने भले ही 6 शॉट मारे, लेकिन गोल पर एक भी शॉट नहीं लगा सका । भारत ने 23 शॉट लगाए, इसमें से 7 टारगेट पर लगे। वहीं, 70 फीसदी समय बॉल भारत के पास रही। केवल 30% बॉल पजेशन ही पाकिस्तान को मिली।
कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं
सैफ चैंपियनशिप के 14वें सत्र में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। ‘ग्रुप ए’ में भारत, कुवैत, नेपाल और पाकिस्तान हैं, जबकि ‘ग्रुप बी’ में लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में कल कुवैत का मुकाबला नेपाल से होगा।
भारतीय टीम ‘ग्रुप ए’ में सर्वोच्च रैंकिंग पर
सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ‘ग्रुप ए’ में सर्वोच्च रैंकिंग पर है। भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान पर हैं। वहीं, कुवैत दुनिया में 143वें नंबर पर है जिसके बाद नेपाल 174वें नंबर पर है। नेपाल पिछले सत्र में इस प्रतियोगिता में उपविजेता रहा था। पाकिस्तान 195वें स्थान पर सबसे नीचे है।सैफ चैंपियनशिप में ग्रुप मुकाबले राउंड रॉबिन प्रारूप में खेले जाएंगे और प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें एक जुलाई को सेमीफाइनल खेलेंगी। फाइनल 4 जुलाई को होना है।भारत सबसे ज्यादा आठ बार SAFF चैंपियनशिप जीत चुका है।