भिलाई (IP News). सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों ने एक बार फिर 28 फरवरी 2021 को 18,320 टन हाॅट मेटल का उत्पादन कर एक नया दैनिक रिकॉर्ड कायम किया जो उनके द्वारा 17 फरवरी 2021 को निर्मित 18,287 टन के रिकाॅर्ड को पार कर सेल में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। विदित हो कि सेल-बीएसपी ने 17 फरवरी 2021 को निर्मित 18,287 टन का उत्पादन सेल के किसी भी इस्पात संयंत्र द्वारा सबसे अधिक दैनिक हाॅट मेटल उत्पादन था।

ब्लास्ट फर्नेस ने 28 फरवरी 2021 को 2006 टन पीसीएम ढलाई (पिग कास्टिंग मशीन) कर अब तक का एक नया सर्वश्रेष्ठ दैनिक रिकॉर्ड दर्ज किया, जो कि 19 दिसंबर 2020 को किये गए 1500 टन ढलाई से अधिक है। इसी प्रकार संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों ने माह फरवरी, 2021 में 4,45,762 टन हाॅट मेटल का उत्पादन करते हुए अब तक का बेस्ट फरवरी का नया कीर्तिमान दर्ज किया जो कि लीप-ईयर फरवरी 2008 में निर्मित 4,43,715 टन हाॅट मेटल से कहीं अधिक है।
रिफ्रेक्टरी मटेरियल प्लांट-3 जिसने हाल के सप्ताहों में नए दैनिक रिकॉर्ड बनाए हैं। आएमपी-3 ने भी फरवरी, 2021 में 31,509 टन उत्पादन कर जनवरी, 2021 में बनाये 28184 टन के अपने पिछले रिकाॅर्ड को पार करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया है।

260 मीटर रेल डिस्पैच में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है। फरवरी 2021 में 67 रेक डिस्पैच कर नया रिकाॅर्ड बनाया। इसी क्रम में प्लांट के एसपी-3 ने भी 4,25,899 टन सिंटर के उत्पादन के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ फरवरी दर्ज किया है, जो पिछले सर्वश्रेष्ठ 3,68,105 को पार कर बनाया गया है जो कि फरवरी -2019 (गैर लीप-ईयर) में हासिल किए गए रिकाॅर्ड से कहीं अधिक है।

संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 ने भी फरवरी 2021 में 15,211 टन का अपना सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन दर्ज किया है, जो जनवरी-2021 के दौरान हासिल किए गए पिछले 15,044 टन से अधिक है। सिंटर प्लांट-2 ने भी 28 फरवरी, 2021 को 9045 टन का अपना सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन दर्ज किया है, जो 26 फरवरी, 2021 को 9010 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर बनाया गया है। गौरतलब है कि तीन साल के अंतराल के बाद, एसपी-2 ने 9000 टन के दैनिक उत्पादन को प्राप्त किया है । विदित हो कि अपने 26 फरवरी, 2021 के 9010 टन के उत्पादन से पहले, एसपी-2 का अब तक का सबसे अच्छा उत्पादन 9026 टन 3 अप्रैल 2018 को दर्ज किया गया था।

संयंत्र के कोक ओवन और कोल केमिकल विभाग ने भी 1 नवंबर, 2009 के 793 ओवन पुशिंग की तुलना में 28 फरवरी 2021 को 797 ओवन पुश कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

संयंत्र के एम आर डी ने भी अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन को निरंतर जारी रखते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 मे 3,23,438 टन से अधिक मटेरियल डिस्पैच कर सार्वकालिक सर्वश्रेष्ठ निष्पादन का कीर्तिमान दर्ज किया। उल्लेखनीय है कि 2008-09 मे स्थापित पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 2,86,842 टन को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के एक माह पूर्व ही पार कर लिया है।

विभाग ने फरवरी, 2021 माह मे 49,601 टन मटेरियल डिस्पैच कर फरवरी 2012 मे स्थापित 20,020 टन के कीर्तिमान मे 147 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। विदित हो कि एम आर डी अक्टूबर 2020 से पिछले पांच माह से निरंतर बिके हुए मटेरियल के डिस्पैच का सर्वश्रेष्ठ मासिक रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है ।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (Work)  राजीव सहगल और प्लांट के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्लास्ट फर्नेस, आरएमपी-3, सिंटर प्लांट्स, कोक ओवन, एमआरडी और रेल बनाने वाली टीमों के सदस्यों के साथ-साथ इनके सहयोगी विभागों को बधाई दी है।

  • Website Designing