धनबाद, 03 दिसम्बर। भारतीय मजदूर संघ (BMS) के वरिष्ठ नेता और पूर्व कोल प्रभारी डा. बसंत कुमार राय ने कहा कि कोल इंडिया (CIL) चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल के कार्यकाल में 11वां वेतन समझौता संभव नहीं है। डा. राय ने प्रमोद अग्रवाल पर कोल इंडिया का विकास नहीं कर पाने का आरोप भी लगया।
धनबाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीएमएस के पूर्व कोल प्रभारी ने कहा कि नेतृत्व क्षमता की कमी के कारण वेतन समझौता नहीं हो पा रहा है। जेबीसीसीआई की लंबी बैठकें करनी होगी। वर्तमान में यूनियन पलायनवाद की नीति अपनाए हुए। डा. राय ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार कोल इंडिया का चेयरमैन किसी आईएएस को बनाने का पूरी तरह से मन बना चुकी है।
डा. बीके राय ने भातरीय मजदूर संघ नेतृत्व पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बीएमएस दिशाहीन हो रहा है। बीएमएस के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रीय महामंत्री का इस्तीफा हुआ। महामंत्री (बिनय कुमार सिन्हा) ने इस्तीफा क्यों दिया, यह जानने का प्रयास नहीं किया गया। सच्चाई यह है कि उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा था। भारतीय मजदूर संघ में भगदड़ मची हुई है।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/