दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी बुक सीरीज के साथ फिर से घरेलू पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार में कदम रखा है। इसके साथ ही सैमसंग ने घरेलू पीसी बाजार में 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी 18 मार्च से गैलेक्सी बुक नोटबुक के छह मॉडल की प्री-बुकिंग शुरू करेगी। ये घरेलू बाजार में 38,990 रुपये से 1.16 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध होंगे।
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) राजू पुलन ने एक बयान में कहा, ‘‘गैलेक्सी नोटबुक की हमारी नयी श्रेणी उपभोक्ता और उद्यम क्षेत्र के लिए है।’’ इससे पहले सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक और कंप्यूटिंग कारोबार के प्रमुख संदीप पोसवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी कंपनी अप्रैल में ही लैपटॉप पेश करने की तैयारी में है।
The all new #GalaxyBook2 Series is here. Watch how never-before-seen features create an exceptional experience. Know more: https://t.co/A8lEOqlZxp. #Samsung pic.twitter.com/VMUqECWlBP
— Samsung India (@SamsungIndia) March 18, 2022