सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 5G (Samsung Galaxy Z Fold 3 5G) और Galaxy Z Flip 3 5G फोन अब भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। सैमसंग की तीसरी जनरेशन के फोल्डेबल डिवाइस खरीदने के इच्छुक यूजर सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं या वे स्मार्टफोन को प्री-बुक करने के लिए रिटेल स्टोर पर भी जा सकते हैं।
सैमसंग कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी जेड फोल्ड 3, 5जी और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3, 5जी की प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर इसमें 7,000 रुपये तक के अपग्रेड वाउचर, क्रेडिट और डेबिट कार्ड का यूज करके एचडीएफसी बैंक से 7,000 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक गैलेक्सी जेड फोल्ड 3, 5जी पर 7,999 रुपये और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी पर 4,799 रुपये में सैमसंग केयर+ एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन के लिए एक साल के लिए मुफ्त सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोन के फीचर कि बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में 7.6 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 2,208×1,768 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस और 120Hz फ्रेश रेट साउंड है। इसके कॉम्पैक्ट में यूजर बाहर की तरफ 6.2-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले का यूज कर सकता है, जिसमें 2,260×832 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 387ppi पिक्सेल है। यह फोन Android 11 पर बेस्ड OneUI 3.1 पर चलता है। जिसे फोल्डेबल गैलेक्सी Z स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है। यह क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट है, जिसे 12GB LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरे हैं। रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी, 123-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और OIS के साथ 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है।
दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 में 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED फोल्डेबल मेन डिस्प्ले 2,640×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 425ppi पिक्सल डेनसिटी, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। बाहर की तरफ रिजॉल्यूशन 1.9-इंच का डिस्प्ले है। इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ समान स्नैपड्रैगन 888 SoC मिलता है। बता दें, गैलेक्सी Z फ्लिप 3 में 12-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा बाहर की तरफ है। अंदर की तरफ, इसमें 10-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। गैलेक्सी Z फ्लिप 3 में 3,300mAh की बैटरी 15W चार्जिंग और 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
Preorders starting 9th September 2021.https://t.co/fAcUdeSVgz
— Samsung Ghana (@Samsung_Ghana) August 24, 2021
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …