दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी ए03 (Galaxy A03) के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए03 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है और इस फोन में तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसके बैक-पैनल में 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को नए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी, मिड रेंज का प्रोसेसर और एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए03 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का डायमेंशन 164.275.9×9.1mm है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung ने फिलहाल अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Galaxy A03 की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। हमारा मानना है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन अपकमिंग फेस्टिवल सीजन के दौरान कुछ सलेक्टेड मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर 1.6GHz प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का डेप्थ लेंस है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा। इसका अपर्चर f/2.2 है। पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और तीसरा 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए03 फोन में 6.5-इंच एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर (2×1.6GHz + 6×1.6GHz) प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ तीन रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन पेश किए गए हैं। पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और तीसरा 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …