आसनसोल, 19 दिसम्बर। गुरुवार को सतीश झा ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे निदेशक (तकनीकी), सीएमपीडीआईएल तथा निदेशक (तकनीकी), सीसीएल (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में कार्यरत थे।

इसे भी पढ़ें : ECL के सीएमडी पद पर सतीश झा की नियुक्ति का आदेश जारी

सतीश झा ने नागपुर विश्वविद्यालय से 1990 में माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री और आईएसएम, धनबाद से 1998 में औद्योगिक इंजीनियरिंग और प्रबंधन में एम.टेक की डिग्री प्राप्त की। सतीश झा आईआईटी-बीएचयू, वाराणसी से माइन प्लानिंग में पीएचडी भी कर रहे हैं।

सतीश झा ने 1990 में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से जूनियर एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया। श्री झा ने कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में माइन मैनेजर से लेकर जीएम (कॉर्पोरेट प्लानिंग) से लेकर एरिया जनरल मैनेजर तक विभिन्न पदों पर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड व साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की विभिन्न ओपन कास्ट खदानों में काम किया।

इसे भी पढ़ें : BMS कोल प्रभारी रेड्डी ने कोयला खदानों में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर मंत्री को घेरा

सतीश झा ने एनसीएल की अमलोरी परियोजना में “ओबी टू एम-सैंड प्लांट“ की स्थापना और कमीशनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सतीश झा को लॉन्गवॉल और शॉर्टवॉल संचालन के सफलतापूर्वक प्रबंधन के लिए 2003 में “एसईसीएल सम्मान“ पुरस्कार भी मिला। सतीश झा ने आधिकारिक तौर पर जापान (2004), ऑस्ट्रेलिया (2019) और साउथ अफ्रीका (2024) का दौरा किया।

सतीश झा के भूमिगत और खुली खदानों में 34 वर्षों के व्यापक अनुभव से न केवल ईसीएल बल्कि पूरे कोयला उद्योग को लाभ होगा।

  • Website Designing