नई दिल्ली, 21 जुलाई। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के निदेशक (तकनीकी) के पद हेतु सत्यनारायण कापरी के नाम की अनुशंसा की गई है। वर्तमान मेंं श्री कापरी एसईसीएल बैकुंठपुर एरिया में महाप्रबंधक के पर पर कार्यरत हैं।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया चेयरमैन ने बगैर हेलमेट एसईसीएल खदान का लिया जायजा, CMR के नियमों को तोड़ा
लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने आज इस आशय की सूची जारी की। सत्यनारायण कापरी एसईसीएल में ही महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। निदेशक (तकनीकी) पद के लिए श्री कापरी सहित आठ अधिकारी दौड़ में थे।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया चेयरमैन ने एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, दीपका का लिया जायजा, कहा- देश के लिए ये परियोजनाएं बेहद महत्वपूर्ण
कापरी के बारे में
एस एन कापरी ने अपने करियर की शुरुआत एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र में जेट माइनिंग के रूप में वर्ष 1987 में की। कॉलरी मैनेजर, सब एरिया मैनेजर जनरल मैनेजर (संचालन), एरिया जनरल मैनेजर के रूप में कम्पनी के हसदेव बैकुंठपुर भटगांव जोहिला आदि एरिया में लम्बे समय तक योगदान दिया है। वे कोल इण्डिया की अन्य सब्सिडियरी ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड के केंदा-सोदपुर में एजेंट तथा राजमहल एरिया में एरिया मैनेजर (पीसी एंड डी) के रूप में भी कार्यरत रहे हैं।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …