निशानेबाजी में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सौरभ चौधरी ने कल क्रोएशिया के ओसिजेक में आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। सौरभ ने पांच सौ इकयासी अंकों के साथ क्वालीफाई करने के बाद आठ खिलाडियों के फाइनल में दो सौ बीस अंक बनाए। ईरान के जवाद फोरोफी ने विश्व कप में लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि सर्बिया के अनुभवी और तीन बार के ओलंपियन दामिर मिकेक को रजत पदक मिला।
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी भारत के अभिषेक वर्मा इसी स्पर्धा में 179.3 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने भी क्वालीफाइंग मुकाबले में पांच सौ इकयासी का स्कोर किया था। पांच भारतीय निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन केवल सौरभ को ही पदक मिल पाया।
महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में, मनु भाकर फाइनल में 137.3 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं, जबकि इलावेनिल वालारिवन दो अन्य खिलाडियों के साथ महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता के फाइनल में नहीं पहुंच पाईं।
बुल्गारिया की एंटोनेटा कोस्टाडिनोवा ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में दो सौ चालीस अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। विश्वकप में सैंतालीस देशों के कुल पांच सौ बीस निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …