नई दिल्ली: एसबीआई ग्राहक आपके लिए काफी अच्छी खबर है। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और आपके पास एसबीआई डेबिट कार्ड है तो आपके लिए बैंक आकर्षक ऑफर लेकर आया है। अगर आप कॉन्टेक्टलेस एसबीआई वीजा कार्ड के जरिए अगर दवाएं खरीदते हैं तो आपको दवा की कीमत पर 5 फीसदी तक की छूट मिल सकती है।
ऑफर इन ब्रांड्स पर ही उपलब्ध
बता दें कि ग्राहकों को ये ऑफर कुछ मेडिकल शॉप में ही मिलेगी। ये ऑफर आपको अपोलो फॉर्मेसी, मेडप्लस और Generico जैसे ब्रांड्स पर मिलता है। कॉन्टेक्टलेस एसबीआई वीजा कार्ड के जरिए अगर आप 2000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको इसके लिए एटीएम पिन की भी जरूरत नहीं होगी। अगर आप एसबीआई डेबिट कार्ड के जरिए ई-कॉमर्स सुविधा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप इस सुविधा को बंद करा सकते हैं। सुविधा बंद होने की जानकारी आपको मैसेज के जरिए मिल जाएगी। सुविधा बंद होने के बाद भी आप एसबीआई डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल मशीन के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। ई कॉमर्स सुविधा को फिर से आपको एक एसएमएस करना होगा “swon ecom और आपके डेबिट कार्ड के आखिर के चार नम्बर लिख कर आपको 09223966666 नम्बर पर मैसेज करना होगा। आप onlinesbi.Com, e-services, एटीएम कार्ड सेवाएं, एटीएम कार्ड की सीमा , उपयोग परिवर्तन आदि के बारे में भी ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं।
ओणम खरीददारी पर एसबीआई ने दिया ये ऑफर
दूसरी ओर बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई ) ओणम के मौके पर ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आया है। एसबीआई के किसी भी कार्ड के जरिए खरीददारी करने पर आपको 50 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही CaptureTheColours of Onam! ऑफर के तहत आप Onam की अपनी पसंद की फोटो भेज कर 1000 रुपये का Amazon Gift Voucher भी जीत सकते हैं। ये ऑफर 16 सितम्बर 2020 तक वैलिड रहेगा।
खरीदें टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार, मिलेगा आकर्षक ऑफर
भारतीय स्टेट बैंक के एसबीआई योनो ऐप के जरिए अगर आप टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल बुक करते हैं तो आपको कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे। एसबीआई योनो के जरिए टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल बुक करने पर आपके घर में फ्री में होम चार्जर स्टॉल कर दिया जाएगा। ऐसे में आपको गाड़ी की चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय स्टेट बैंक के एसबीआई योनो ऐप के जरिए आप गाड़ी खरीदते समय कार लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। बैंक आपको मात्र 7.50 फीसदी ब्याज दर पर ऑटो लोन ऑफर कर रहा है। एसबीआई योनो के जरिए कार लोन ऑफर करने पर मिनटों में आपका कार लोन अप्रूव हो जाता है। एसबीआई योनो के जरिए टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल बुक करने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई योनो ऐप पर लॉगइन करना होगा।