नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ऐलान किया है कि सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) रखने की शर्त खत्म कर दी गई है। बैंक ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है, “SBI ने सभी सेविंग्स अकाउंट से एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) की शर्त हटा ली है।” अभी तक SBI के सभी सेविंग्स अकाउंट होल्डर के लिए एवरेज मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता था। जिन खातों में मिनिमम बैलेंस नहीं रहता था, बैंक उनपर पेनाल्टी लगाती था।
SBI के प्रेस रिलीज के मुताबिक, बैंक के इस फैसले से 44.51 करोड़ सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को फायदा होगा। अभी से SBI के सेविंग्स अकाउंट में जीरो बैलेंस रहे तो भी उन्हें पेनाल्टी नहीं देना होगा। इसके साथ ही बैंक ने SMS पर लगने वाला चार्ज भी हटा दिया है। अकाउंट से पैसे कटने या पैसे जमा करने पर SBI के ग्राहकों को जो SMS आते हैं, बैंक उस पर हर तिमाही में शुल्क वसूलता था। लेकिन अब ग्राहकों को इससे भी राहत मिल गई है।
कितना लगता था चार्ज?
फिलहाल SBI के ग्राहकों को मेट्रो शहर के अकाउंट में कम से कम 3,000 रुपए, सेमी अर्बन में मिनिमम 2000 रुपए और ग्रामीण इलाकों में 1000 रुपए का बैलेंस रखना जरूरी था। सैलरी अकाउंट छोड़कर अगर किसी अकाउंट में ये बैलेंस मेंटेन नहीं होता था तो बैंक 5 रुपए से लेकर 15 रुपए की पेनाल्टी और टैक्स वसूलता था।
SBI ने सभी सेविंग्स अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट घटाकर फ्लैट 3 फीसदी कर दिया है। इससे पहले सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपए से कम रखने पर सालाना 3.25 फीसदी का ब्याज मिलता था। जबकि 1 लाख रुपए से ज्यादा रखने पर सिर्फ 3 फीसदी इंटरेस्ट मिलता था।