देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in  पर पोस्टडॉक्टरल (postdoctoral) रिसर्च फेलोशिप के एप्लीकेशन मंगाए गए हैं। इसकी प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो गई है और 8 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं।  आवेदन आमंत्रित किए हैं। कैंडीडेट्स को ऑनलाइन एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी SBI, CRPD, कॉर्पोरेट सेंटर, मुंबई के पते पर 15 अक्टूबर तक भेज सकते हैं। कुल 5 वैकेंसी भरी जाएंगी।

इसके बाद इंटरव्यू (Interview) और प्रेजेंटेशन राउंड (presentation round) होगा। इसमें एप्लीकेंशन्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट्स को 2 साल के कान्ट्रैक्ट बेसिस (contract basis) पर काम पर रखा जाएगा। याद रखें कि कैंडिडेट्स SBI कोलकाता में काम करने के लिए चयनित होंगे, हालांकि, उन्हें कहीं भी रखा जा सकता है।

योग्यता (Eligibility)

आवेदकों (Applicants) को बैंकिंग (banking), फाइनेंस (finance) आईटी (IT), अर्थशास्त्र (economics), या BFSI सेक्टर से PHd होना चाहिए। उनका टीचिंग या रिसर्च वर्क ( teaching or research work) में कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए अधिक से अधिक उम्र 40 साल निर्धारित की गई है। बता दें कि उम्र की गणना 31 जून के आधार पर की जाएगी।

वजीफा (Stipend)

इस फेलोशिप के तहत चयनित कैंडिडेट्स को 1 लाख रुपए का एक निश्चित मासिक वजीफा (stipend) दिया जाएगा। इसमें TDS की भी कटौती होगी। इसके अलावा प्रदर्शन समीक्षा समिति (performance review committee) के आकलन के आधार पर प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में रिसर्च फर्फॉमेंस (research performance) या अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों ( international publications) के मामले में 2 साल के अंत में 2 से 5 लाख रुपए का एकमुश्त वजीफा भी दिया जाएगा।

शुल्क (Fee)

इसके लिए कैंडिडेट्स को 750 रुपए शुल्क देना होगा। इसके अलावा SC, ST और PwD कैंडिडेट्स समेत आरक्षित श्रेणी (Reserved category) के कैंडिडेट्स शुल्क पर छूट दी गई है।

कैसे करें अप्लाई

कैंडिडेट्स को ऑलाइन फॉर्म की हार्डकॉपी State Bank of India, central recruitment and promotion department, corporate centre, third floor, Atlanta Building, Nariman Point, Mumbai (Maharashtra, INDIA), PIN-400021 पता पर भेजना है।

एप्लीकेशन के साथ ये डॉक्यूमेंट्स भेजना है।

आपको अपना सीवी (CV) भेजना होगा।
— आईडी प्रूफ (ID proof)
— मार्कशीट और एजूकेशन सार्टिफिकेट की फोटोकॉपी
— अनुभव प्रमाण पत्र (Experience certificates)
— कैंडिडेट का लिखा हुआ कोई लेख जो अच्छे पब्लिकेशन में प्रकाशित हुआ हो। कम से कम 2 पेज लिखकर भेजना होगा।
— SBI से संबंधित रिसर्च का कोई 2 पेज का लेख
— कोई दो लोगों के रिकमंडेशन लेटर
— नो ऑब्जेक्शन सार्टिफिकेट
— दो बेहतरीन जर्नल पेपर्स की फोटोकॉपी

  • Website Designing