नई दिल्ली 01 अक्टूबर। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने बताया कि रेल कर्मियों की मेहनत और समर्पण को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे बोर्ड से बोनस (उत्पादकता सम्बद्ध बोनस) से सम्बंधित फाइल को खुद मंगाया और अपने स्तर से ही 78 दिन के बोनस को मंजूरी दे दी।
2 दिन पहले ही महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने सरकार को पत्र लिखा था, जिसमे कहा गया था आमतौर पर दुर्गापूजा के पहले ही बोनस का ऐलान हो जाता है, इस दौरान रेल कर्मियों ने मेहनत कर भारतीय रेल की आमदनी को भी बढ़ाया है, लेकिन अभी तक बोनस के मामले का निस्तारण नही किया गया। इससे रेलकर्मी मायूस है। इस बीच कई जोन में रेलकर्मियों ने धरना प्रदर्शन भी किया।
इस बीच आज देर शाम इस मसले में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल की और बोनस की फाइल को मंगाया। महामंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने खुद अपने स्तर पर ही बोनस को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री की मंजूरी के बाद रेलवे बोर्ड ने देर रात आदेश भी जारी कर दिया।
महामंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैश्नव और बोर्ड चेयरमैन को इसके लिए धन्यवाद दिया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …