कोरबा (IP News). एसईसीएल कोरबा परियोजना के अतंर्गत आने वाली सराईपाली खदान से कोयला उत्खनन के शुभारंभ की तैयारी चल रही है। बताया गया है कि 26, गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई खदान उत्पादन में आ जाएगी। एसईसीएल के सीएमडी एपी पंडा उत्खनन कार्य की विधिवत शुरुआत करेंगे। सीएमडी के साथ ही एसईसीएल के निदेशगण भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सीएमडी व अन्य अधिकारियों का चैतुरगढ़ भ्रमण भी होगा। यहां पूजा अर्चना पश्चात कोयला उत्खनन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। हालांकि अभी अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया: अब विवाहित बेटी को भी मिलेगी नौकरी, एपेक्स जेसीसी ने लगाई मुहर
यहां बताना होगा कि सराईपाली ओपन कास्ट माइंस छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली विकासखंड में स्थित है। पाली के समीप ग्राम बुड़बुड़ एवं राहाडीह क्षेत्र में खदान शुरू करने को लेकर कई अड़चने आई हैं। भूविस्थापितों ने रोजगार और पुनर्वास को लेकर खदान प्रारंभ नहीं करने दिया था। इधर, बताया गया है कि रोजगार व पुनर्वास के मुद्दे को काफी हद तक सुलझा लिया गया है। सराईपाली खदान से सालाना 1.4 मिलियन टन का कोयला उत्पादन होगा।