बिलासपुर, 01 अप्रेल। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 167.49 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन (Coal Production) दर्ज किया है। कंपनी के समक्ष 206 मिलियन टन का लक्ष्य था।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : 2024- 25 में उत्पादन 781.06 MT, लक्ष्य से पीछे, लेकिन 2023- 24 से आगे
एसईसीएल का कोल डिस्पैच 170.78 मिलियन टन रहा। कंपनी ने ओबीआर में रिकार्ड बनाया है। वित्तीय वर्ष 2024- 25 में ओबीआर 757.39 MCuM रहा। इस ओबीआर की बदौलत कंपनी को नए वित्तीय वर्ष में उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
देखें यूनिटवार उत्पादन (आंकड़े मिलियन टन में) :
- CHIRIMIRI : 3.14
- BAIKUNTHPUR : 2.52
- KORBA : 7.26
- SOHAGPUR : 6.56
- HASDEO : 3.1
- JAMUNA KOTMA(J&K) : 3.49
- KUSMUNDA : 28.43
- JOHILLA : 1.81
- BISHRAMPUR : 2.35
- RAIGARH : 15.03
- GEVRA : 56.03
- BHATGAON : 4.23
- DIPKA : 33.53