बिलासपुर, 24 फरवरी। एसईसीएल के भटगांव क्षेत्र की कल्याणी भूमिगत खदान फिर से उत्पादन में आएगी। एसईसीएल को रेवेन्यू शेयरिंग मोड पर इसे एक प्राइवेट कंपनी को टेंडर अवार्ड करने में सफलता मिली है।

इसे भी पढ़ें : इंटक की JBCCI- XI में एंट्री पर अगले सप्ताह फैसला संभव

यह भूमिगत खदान 21 साल के लिए संचालन और कोयला उत्पादन के लिए सौंपी जाएगी तथा अनुमान अनुसार इस अवधि के दौरान खदान से कुल 3 लाख टन कोयले का खनन किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें : SECL कोरबा क्षेत्र के भूविस्थापितों को प्रदान किए गए नियुक्ति पत्र

यहां बताना होगा कि एसईसीएल की बंद पड़ी चार खदानों के लिए टेंडर किया गया है, इसमें से चिरमिरी क्षेत्र के बरतुंगा हिल में 19.62 और अंजन हिल में 6.43 मिलियन टन कोयला निकलने की उम्मीद है। भटगांव के कल्याणी माइंस में 1.9 और जोहिला के बीरसिंहपुर माइंस में 3.46 मिलियन टन कोयला निकलने की उम्मीद है।

 

  • Website Designing