SECL : सीएमडी डा. मिश्रा कोयला कामगारों के बने दोस्त, कंधों पर हाथ रख बढ़ाया हौसला, नई कोल माइन आमगांव का देखा माइन प्लान

सीएमडी डॉ मिश्रा ने रविवार की देर संध्या विश्रामपुर क्षेत्र पहुंचते ही विभागाध्यक्ष, सब एरिया, माइन मैनेजर के साथ बैठक कर कामकाज की समीक्षा की।

बिलासपुर, 30 मई। विश्रामपुर क्षेत्र के ड्रिलर, एसडीएल ऑपरेटर और खदानों के दूसरे कुशल कामगारों के लिए सोमवार का दिन अविस्मरणीय बन गया जब एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने स्वयं पुष्प -माला से स्वागत करते हुए हाथों में स्नेह-भेंट दिया और कंधे पर हाथरख मनोबल दोगुना कर दिया। एसईसीएल के सीएमडी डा. मिश्रा ने विश्रामपुर क्षेत्र का पहली बार दौरा किया।

सीएमडी डॉ मिश्रा ने रविवार की देर संध्या विश्रामपुर क्षेत्र पहुंचते ही विभागाध्यक्ष, सब एरिया, माइन मैनेजर के साथ बैठक कर कामकाज की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें : ये हैं कोल इंडिया लिमिटेड की Super- 35 कोल माइंस

सोमवार को सीएमडी के दौरे की शुरुआत आमगांव ओसीएम के निरीक्षण से हुई। आगामी माह से यहां से उत्पादन शुरू होगा। इसे 10 लाख टन वार्षिक का आरंभिक लक्ष्य दिया गया है। सीएमडी ने नई खदान के माइन प्लान का अवलोकन भी किया।

सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा केतकी यूजी पहुंचे जो कि एमडीओ मोड पर खुलने वाली कोल इण्डिया की पहली भूमिगत खदान होगी। इसमें कंटिन्युएस माइनर (सीएम) तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।

गायत्री यूजी में उन्होंने बेल्ट और सम्बंधित उपकरणों और व्यवस्था को और साफ़-सुथरा रखने का निर्देश दिया। वहीं रेहर यूजी के रख रखाव की प्रशंसा की।

डॉ मिश्रा ने एक लाख टन क्षमता वाले आमेरा ओसी को जल्द शुरू किए जाने का निर्देश दिया। बलरामपुर यूजी में एसडीएल मशीन के उपयोग को और बढ़ाने के लिए टीम को उत्साहित किया। सीएमडी ने कुम्दा 7/8 खदान से उत्पादन को और बढ़ाने के लिए टीम को व्यावहारिक सुझाव दिए ।

इसे भी पढ़ें : SECL : सीएमडी ने भटगांव क्षेत्र की सभी खदानों का किया मुआयना, कहा- माइन बाउंड्री के पास बचे कोयले को भी निकालें

खदान निरीक्षण के बाद सीएमडी डा. मिश्रा ने क्षेत्र के श्रम संगठनों, जेसीसी सदस्यों के साथ बैठक की और मीडिया से चर्चा की।

यहां बताना होगा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में विश्रामपुर क्षेत्र 15 लाख 24 हज़ार टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing