बिलासपुर, 04 फरवरी। शनिवार को एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले में अवस्थित कोल कार्बोनाइज़ेशन प्लांट, दानकुनी कोल कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया।
इसे भी पढ़ें : CBI ने WCL के सब एरिया मैनेजर को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, कोयला उठाव का मामला
सीएमडी डॉ मिश्रा, डीसीसी के कर्मियों, श्रम संघों के प्रतिनिधिगण से मिले तथा विभागध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने प्लांट का निरीक्षण किया तथा स्टॉक के रख रखाव, डिस्पैच आदि बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश जारी किए। सीएमडी ने स्टॉक में उपलब्ध डीहाईड्रेटेड कोलतार के विक्रय विपणन के सम्बंध में अधिकारियों से जानकारी ली तथा साइडिंग सहित उपलब्ध इन्फ़्रस्ट्रक्चर के अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया।
इसे भी पढ़ें : CMPFO के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक, अतिरिक्त टैक्स के 277 करोड़ की हुई वापसी, इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा
सीएमडी एसईसीएल के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक डीसीसी रंजन कुमार जेना साथ रहे।