बिलासपुर, 26 अक्टूबर। दशहरे की अगली सुबह, सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा मेगा प्रोजेक्ट्स के दौरे पर निकले। कोरबा जिले में स्थित गेवरा खदान पहुंचकर माइन प्लान पर चर्चा करते हुए भूमि अधिग्रहण व खदान के विस्तार के प्रयासों पर जानकारी ली। टीम के साथ चर्चा करते हुए वे स्वयं ग्राउंड जीरो यानि उन अधिसूचित गांवों तक गए जहां भूमि अधिग्रहण की अद्यतन प्रक्रिया चल रही है।
इसे भी पढ़ें: SECL परिवार की प्रथम महिला पूनम मिश्रा ने “मिशन रानीगंज” को लेकर यह लिखा :
सीएमडी डॉ मिश्रा ने डिपार्टमेंटल ओबीआर (विभागीय अधिभार निष्कासन ) पैच पर जाकर गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने हॉल रोड को बेहतर करने का निर्देश दिया तथा वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में मेगा प्रोजेक्ट के उत्पादन की रणनीतियों की समीक्षा की।
कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया
सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया तथा उत्पादन डिस्पैच की समीक्षा करते हुए क्रशिंग सुविधाओं का जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें: विशेष अभियान 3.0: कबाड़ से एसईसीएल ने कमाए 10 करोड़ रुपए
क्रशिंग प्लांट पहुंचकर मशीन के संचालन का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों विभागीय क्रशर तथा एक कांट्रैक्टचुएल प्लांट के लाइव ऑपरेशन का निरीक्षण किया तथा क्रशिंग की क्षमता में अभिवृद्धि के निर्देश दिये जिससे पावर प्लांट्स को अधिकाधिक श्रेष्ठ गुणवता के कोयले का प्रेषण सुनिश्चित किया जा सके। दौरे के दौरान एरिया महाप्रबंधक संजय मिश्रा तथा कोर टीम उपस्थित रही।