बिलासपुर, 19 सितम्बर। गुरुवार को एसईसीएल (SECL) के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की महाप्रबंधक नीनू इट्टेयरा से मुलाकात की और रेल कॉरिडोर और कोयला डिस्पैच से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें : SECL : जुगाड़ से सतह पर ड्यूटी करने वाले भूमिगत संवर्ग वाले कामगारों की मांगी गई जानकारी

सीईआरएल और सीईडब्ल्यूआरएल की रेल कॉरिडोर परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए सीएमडी डॉ. मिश्रा ने बुरहार साइडिंग पर सीटीआर का काम जल्द से जल्द शुरू करने का आग्रह किया।

उन्होंने साइडिंग तक कोयले के परिवहन और रेलवे द्वारा रेक की उपलब्धता और रेक की आवाजाही को अनुकूलित करने के लिए रेलवे से आवश्यक सहयोग पर भी चर्चा की।

बैठक के दौरान एसईसीएल के सीएमडी ने इट्टेयरा को एसईसीएल द्वारा फर्स्ट- माइल- कनेक्टिविटी (FMC) परियोजनाओं के रूप में अपनाई गई आधुनिक डिस्पैच तकनीक से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से कोयले की हैंडलिंग को मशीनीकृत किया जा सकेगा और तेजी से कोयला डिस्पैच के लिए खदानों से रेल साइडिंग तक कोयले की आवाजाही की जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें : SECL : DP बिरंची दास गेवरा क्षेत्र के दौरे पर, सेंट्रल हॉस्पिटल एवं डीएवी स्कूल का किया निरीक्षण

जीएम एसईसीआर ने सीएमडी एसईसीएल को आश्वासन दिया कि एसईसीआर रेक उपलब्धता के साथ-साथ रेल डिस्पैच इंफ्रा परियोजनाओं के तेजी से विकास के संबंध में हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

  • Website Designing