कोरबा, 21 जुलाई। रविवार को एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा द्वारा मानिकपुर खदान का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कोल उत्पादन के संबंध में जानकारी ली। बारिश के दौरान भी कोयला उत्पादन कम न हा, इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें : विश्व की 5 सबसे बड़ी कोयला खदानों में छत्तीसगढ़ की 2 खदानें शामिल
सीएमडी ने मानिकपुर में साइलो के चल रहे कार्य में प्रगति की जानकारी ली। मानिकपुर माइन के महाप्रबंधक एचके प्रधान ने सीएमडी को उत्पादन सहित अन्य जानकारी दी। इसके पहले कोरबा क्षेत्र पहुंचने पर महाप्रबंधक दीपक पंड्या द्वारा सीएमडी का स्वागत किया गया।