बिलासपुर, 09 अगस्त। कोल इंडिया (CIL) की दूसरी बड़ी अनुषांगिक कपंनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के सीमएडी (CMD) डा. प्रेम सागर मिश्रा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। बुधवार को कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन द्वारा कोयला मंत्रालय के पत्र के परिप्रेक्ष्य में इस आशय का आदेश जारी किया गया।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया के शेयर बिक्री को लेकर कोयला मंत्री जोशी का आया जवाब
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डा. प्रेम सागर मिश्रा के सीएमडी के पद के कार्यकाल को 19 अगस्त, 2023 से आगे उनकी सेवानिवृत्ति तक बढ़ाने को मंजूरी दी है। डा. मिश्रा 31 जनवरी, 2025 तक सीएमडी के पद पर बने रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: Job Alert : कोल इंडिया की इस कंपनी में निकली HEMM ऑपरेटर की भर्ती, देखें विवरण
डा. पीएस मिश्रा ने जनवरी 2022 में एसईसीएल के सीएमडी का कार्यभार संभाला था। इसके पहले वे ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) में अगस्त 2018 से सीएमडी थे। एसईसीएल के सीएमडी एपी पण्डा का ईसीएल स्थानांतरण कर दिया गया था। डा. मिश्रा ने उनका स्थान लिया था।