गेवरा माइंस का निरीक्षण करते सीएमडी एवं अन्य अधिकारी
गेवरा माइंस का निरीक्षण करते सीएमडी एवं अन्य अधिकारी

कोरबा, 04 दिसम्बर। रविवार को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा गेवरा खदान में उतरे। खनन गतिविधियों की समीक्षा उपरांत वे नराईबोध ओबी पैच पहुंचे।

उन्होंने साइडिंग जाकर डिस्पैच गतिविधियों का जायज़ा लिया तथा आवश्यक निर्देश जारी किए। सीएमडी एसईसीएल के साथ गेवरा महाप्रबंधक एसके मोहंती व कोर टीम उपस्थित रही।

विदित हो कि एसईसीएल के कार्यनिष्पादन में गेवरा मेगा प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। 30 नवम्बर को 1.72 लाख टन कोयला उत्पादन कर गेवरा एरिया ने सर्वाधिक दैनिक उत्पादन तथा 8 नवम्बर को 1.71 लाख टन डिस्पैच कर सर्वाधिक दैनिक डिस्पैच का रिकॉर्ड स्थापित किया था।

 

  • Website Designing