कोरबा, 23 फरवरी। रविवार को सीएमडी जेपी द्विवेदी कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट के दौरे पर पहुंचे। श्री द्विवेदी ने खदान के विभिन्न पैच में जाकर उत्पादन, ओबी एवं डिस्पैच गतिविधियों का निरीक्षण किया।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया ने फरवरी में 10 नए अस्पताल किए इम्पैनल, संख्या बढ़कर हुई 434
कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होंने खदान की उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की एवं दैनिक उत्पादन एवं डिस्पैच बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें : SECL दीपका मेगाप्रोजेक्ट में नये साइलो और रैपिड लोडिंग सिस्टम से रेक लोडिंग शुरू
दौरे के दौरान निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना-परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र राजीव सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारीगण साथ रहे।